Wednesday 4 November 2015

वर्ष के आखिर तक Top 10 में जगह बनाना लक्ष्य : Jwala Gutta

मुंबई : बैडमिंटन में भारत की चोटी की महिला युगल टीम ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का लक्ष्य इस साल के अंत तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल होना है। ज्वाला ने आज यहां कहा, हम अभी विश्व में 11वें नंबर पर हैं। कनाडा ओपन के बाद हम शीर्ष दस में शामिल हो गयी थी लेकिन जापान और कोरिया ओपन के दौरान मैं बीमार पड़ गयी और हमारी रैंकिंग नीचे खिसक गयी। लेकिन हमारा लक्ष्य साल के आखिर तक शीर्ष दस में पहुंचना और सुपर सीरीज फाइनल्स : दुबई में : के लिये क्वालीफाई करना है। भारत की यह जोड़ी सुपर सीरीज प्रतियोगिताओं में भी 11वें नंबर पर है। केवल शीर्ष आठ जोडिय़ां ही नौ से 13 दिसंबर के बीच दुबई में होने वाले फाइनल्स में जगह बना पाएंगी।
राष्ट्रमंडल खेल 2010 में स्वर्ण पदक जीतने वाली ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी आज ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (OGQ) से जुड़ीं। ज्वाला की जोड़ीदार अश्विनी ने कहा, हम कड़ी मेहनत करने और ओलंपिक खेलों से पहले सभी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं। हमें शत प्रतिशत फिट रहने की जरूरत है। यदि हमें कुछ जरूरत पड़ती है तो ओजीक्यू हमें पूरा सहयोग देगा। रियो के बारे में पूछने पर ज्वाला ने कहा कि वह और उनकी जोड़ीदार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की स्थिति में हैं क्योंकि उसके लिये उन्हें 30 अप्रैल तक शीर्ष 16 में बने रहना होगा।

No comments:

Post a Comment