Saturday 7 November 2015

Mohali Test: जडेजा और अश्विन की फिरकी पर दक्षिण अफ्रीका चारों खाने चित

भारत ने 109 पर पर ढेर किया मेहमान टीम को
मोहाली: भारतीय टीम में शानदार वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने फिरकी का जाल बुनकर कम स्कोर वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन आज भारत को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका पर 108 रन से जीत दिला दी। जीत के लिये 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 39 . 5 ओवर में 109 रन पर आउट हो गई । मैन आफ द मैच बने जडेजा ने 11 . 5 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट लिये थे । वहीं पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले अश्विन ने तीन विकेट चटकाये । विराट कोहली की भारतीय सरजमीं पर बतौर टेस्ट कप्तान यह पहली जीत है ।
इससे पहले भारत के पहली पारी के 201 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 184 रन बनाये थे । पहली पारी में 17 रन की बढत लेने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 200 रन बनाये जिससे दक्षिण अफ्रीका को 218 रन का लक्ष्य मिला था । भारत की दूसरी पारी लंच के बाद 200 रन पर सिमट गई लेकिन भारतीयों ने दक्षिण अफ्रीका को भी अ'छा आगाज नहीं करने दिया । आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिये लक्ष्य दुरूह कर दिया । चार रणजी मैचों में सौराष्ट्र के लिये 38 विकेट लेकर टीम में वापसी करने वाले जडेजा खास तौर पर काफी आक्रामक दिखे ।
वेर्नोन फिलैंडर को पारी की शुरूआत करने भेजने का दक्षिण अफ्रीका का फैसला गलत साबित हुआ । जडेजा ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट किया । दूसरे छोर पर अश्विन ने फाफ डु प्लेसिस (1) को स्लिप में लपकवाया । कप्तान हाशिम अमला खाता खोले बिना जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए । एक समय पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 10 रन था । अमित मिश्रा 10वें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये । उन्होंने पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स (16) को पवेलियन भेजा । तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने 16वें ओवर में गेंद संभाली और डीन एल्गर (16) को शार्ट आफ लैंग्थ गेंद पर मिड आन में विराट कोहली के हाथों लपकवाया । जडेजा ने 24वें ओवर में विकेटकीपर डेन विलास (7) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका दिया । इसके बाद सिमोन हार्मर (11) ने स्टियान वान जिल (36) के साथ सातवें विकेट के लिये 42 रन जोड़े लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी चार विकेट सात रन के भीतर गंवा दिये। हार्मर को जडेजा ने रहाणे के हाथों लपकवाया । वहीं वान जिल भी उसी अंदाज में आउट हुए लेकिन इस बार गेंदबाज अश्विन थे । डेल स्टेन (2) को अश्विन और इमरान ताहिर (4) को जडेजा ने पवेलियन भेजकर औपचारिकता पूरी कर दी ।
इससे पहले पहली पारी में 17 रन की बढत लेने वाली भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में 60 रन जोड़े लेकिन छह विकेट गंवा दिये । भारत ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया था । भारत ने छह विकेट सिर्फ 24 रन के भीतर गंवाये क्योंकि एक समय स्कोर दो विकेट पर 161 रन था । कप्तान विराट कोहली (29) ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद आउट हो गए। लंच के समय रिधिमान साहा (8) क्रीज पर थे जबकि आर अश्विन तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए । पहले घंटे के खेल के बाद भारत ने विकेट गंवा दिया । दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला की गेंदबाजों को रोटेट करने की रणनीति कारगर साबित हुई । चेतेश्वर पुजारा (77) और कोहली ने तीसरे विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद स्पिनर इमरान ताहिर और सिमोन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजी का पतन शुरू किया । दोनों ने तीन तीन विकेट चटकाये ।
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अनियमित गेंदबाज स्टियान वान जिल ने कोहली को विकेट के पीछे डेन विलास के हाथों लपकवाया । पुजारा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके । ताहिर ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें रवाना किया । ताहिर की टर्न लेती गेंद पर फुटवर्क का इस्तेमाल किये बिना पुजारा ने बल्ला लगाया और पहली स्लिप में अमला ने कैच लपक लिया । आफ स्पिनर हार्मर ने अजिंक्य रहाणे ( 2) का विकेट लिया । फारवर्ड शार्ट लेग पर सब्स्टीट्यूट तेंबा बावुमा ने एक और बेहतरीन कैच लपका । रविंद्र जडेजा ( 8) और साहा क्रीज पर जमते दिख रहे थे कि हार्मर ने जडेजा को पवेलियन भेज दिया । हार्मर की आफ स्पिन को समझने में चकमा खाये जडेजा पगबाधा आउट हुए । इसके बाद हार्मर ने अमित मिश्रा को अपना तीसरा शिकार बनाया जिनका कैच बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा । ताहिर ने इसके बाद अश्विन को स्लिप में कैच आउट कराया । बाकी दोनों विकेट भी लंच के बाद तुरंत ही निकल गए । 
score courtsey- espncricinfo.com 

India 201 & 200
South Africa 184 & 109 (39.5 ov)
India won by 108 runs
Freedom Trophy - 1st Test
5,6,7 November 2015 (5-day match)
 India 1st inningsRMB4s6sSR
View dismissalM Vijaylbw b Harmer7520313612055.14
View dismissalS Dhawanc Amla b Philander074000.00
View dismissalCA Pujaralbw b Elgar3187666046.96
View dismissalV Kohli*c Elgar b Rabada1540025.00
View dismissalAM Rahanec Amla b Elgar1567482031.25
View dismissalWP Sahac Amla b Elgar051000.00
View dismissalRA Jadejalbw b Philander38112924041.30
View dismissalA Mishrac Steyn b Elgar61881075.00
R Ashwinnot out2075420047.61
View dismissalUT Yadavb Imran Tahir5671071.42
View dismissalVR Aaronb Imran Tahir023000.00
Extras(b 6, lb 1, nb 3)10
 Total(all out; 68 overs; 298 mins)201(2.95 runs per over)
 BowlingOMRWEcon0s4s6s 
 DW Steyn1133002.725540
View wicketsVD Philander1553822.537560
View wicketSR Harmer1415113.646190
View wicketK Rabada1003013.004640(3nb)
View wicketsD Elgar812242.753220
View wicketsImran Tahir1032322.304710
 South Africa 1st inningsRMB4s6sSR
View dismissalD Elgarc Jadeja b Ashwin371511232030.08
View dismissalS van Zyllbw b Ashwin523231021.73
View dismissalF du Plessisb Jadeja094000.00
View dismissalHM Amla*st †Saha b Ashwin43147976044.32
View dismissalAB de Villiersb Mishra63116836075.90
View dismissalDJ Vilasc Jadeja b Ashwin1430033.33
View dismissalVD Philanderc Rahane b Jadeja327270011.11
View dismissalSR Harmerlbw b Mishra730250028.00
View dismissalDW Steynst †Saha b Jadeja618141042.85
K Rabadanot out1930033.33
View dismissalImran Tahirc Pujara b Ashwin4571057.14
Extras(b 6, lb 7, nb 1)14
 Total(all out; 68 overs; 274 mins)184(2.70 runs per over)
 BowlingOMRWEcon0s4s6s 
View wicketsR Ashwin2455152.1211250
 UT Yadav611202.003020
 VR Aaron811802.253510
View wicketsRA Jadeja1805533.057960(1nb)
View wicketsA Mishra1233522.915330
 India 2nd inningsRMB4s6sSR
View dismissalM Vijayc sub (T Bavuma) b Imran Tahir471331056044.76
View dismissalS Dhawanc de Villiers b Philander0128000.00
View dismissalCA Pujarac Amla b Imran Tahir772201536150.32
View dismissalV Kohli*c †Vilas b van Zyl2992714040.84
View dismissalAM Rahanec sub (T Bavuma) b Harmer21190022.22
View dismissalWP Sahac †Vilas b Imran Tahir2069583034.48
View dismissalRA Jadejalbw b Harmer823241033.33
View dismissalA Mishrac du Plessis b Harmer2650040.00
View dismissalR Ashwinc Amla b Imran Tahir3990033.33
View dismissalUT Yadavb Harmer1640025.00
VR Aaronnot out11770014.28
Extras(b 9, lb 1)10
 Total(all out; 75.3 overs; 303 mins)200(2.64 runs per over)
 BowlingOMRWEcon0s4s6s
View wicketVD Philander1232311.916120
View wicketsSR Harmer2456142.5410980
 D Elgar713404.852650
View wicketsImran Tahir16.314842.906921
 K Rabada1271901.586330
View wicketS van Zyl41511.252000
 South Africa 2nd innings (target: 218 runs)RMB4s6sSR
View dismissalD Elgarc Kohli b Aaron1666471034.04
View dismissalVD Philanderlbw b Jadeja1420050.00
View dismissalF du Plessisc Rahane b Ashwin1460016.66
View dismissalHM Amla*b Jadeja066000.00
View dismissalAB de Villiersb Mishra1620182088.88
View dismissalS van Zylc Rahane b Ashwin36107826043.90
View dismissalDJ Vilasb Jadeja730220031.81
View dismissalSR Harmerc Rahane b Jadeja1142301036.66
View dismissalDW Steync Vijay b Ashwin21390022.22
K Rabadanot out11312008.33
View dismissalImran Tahirlbw b Jadeja4451080.00
Extras(b 8, lb 5, w 1)14
 Total(all out; 39.5 overs; 159 mins)109(2.73 runs per over)
 BowlingOMRWEcon0s4s6s 
View wicketsR Ashwin1453932.786650
View wicketsRA Jadeja11.542151.775720
View wicketA Mishra802613.253230
View wicketVR Aaron30311.001600(1w)
 UT Yadav30702.331410




No comments:

Post a Comment