Thursday 5 November 2015

Report & Pics: राहुल गांधी ने पंजाब में की पदयात्रा, पीड़ितों से मिले

बेअदबी को लेकर प्रदर्शन में मारे गए युवकों के परिवार से मिले

फरीदकोट: राहुल गांधी ने आज सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में केवल अकाली ही फल फूल रहे हैं और जोर दिया कि कांग्रेस राज्य में एकजुट है। वह राज्य में पार्टी में एक दूसरे के धुर विरोधी दो नेताओं के साथ पुलिस की गोलीबारी में मारे गए दो युवकों के परिवारों से मिलने के लिए पहुंचे।
पिछले महीने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी की घटनाओं को लेकर प्रदर्शन के दौरान मारे गए युवकों के परिवारों से मिलने के लिए ट्रेन से यहां आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा, अब यहां कोई और नहीं बस अकाली फल फूल रहे हैं। केवल उनका (अकाली खासकर बादल) भविष्य दिखता है। हम चाहते हैं कि भविष्य में पंजाब में हर कोई समृद्ध हो। उन्होंने कहा, मैं यहां (पंजाब) किसी का भविष्य नहीं देखता। पंजाब संकट में है, यहां पर किसानों को दिक्कत है, नशीले पदार्थों की बड़ी समस्या है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और राज्य इकाई में बढ़ती गुटबंदी को देखते हुए राहुल ने कहा, पंजाब में कांग्रेस राज्य के भविष्य तथा किसानों, दलितों और श्रमिकों के लिए एकजुट होकर लड़ेगी और (2017 के विधानसभा चुनाव में) मौजूदा सरकार को बदल देगी। पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित राज्य के नेताओं की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस एकजुट ताकत से मौजूदा एसएडी-भाजपा सरकार को बदल देगी। पंजाब में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मुझे आश्वासन दिया है कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिए वे एकजुट रहेंगे।









No comments:

Post a Comment