Thursday 5 November 2015

Mohali Test: फिरकी का बिछा जाल, मैच रोमांचक; कोहली ने अश्विन से कराई ओपनिंग गेंदबाजी

 मोहाली: स्पिनरों की मददगार पिच पर पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन डीन एल्गर के चार विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 201 रन पर समेटा लेकिन वह स्वयं अ'छी शुरूआत नहीं कर पाया और उसने पहले दिन ही शीर्षक्रम के दो विकेट जल्दी गंवा दिये। पहले ही दिन से जबर्दस्त टर्न ले रही पीसीए स्टेडियम की पिच पर भारतीय टीम 68 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई । इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 28 रन बना लिये थे ।
टी20 और वनडे श्रृंखला गंवाने के बाद टेस्ट श्रृंखला में वापसी की उम्मीद से उतरे भारत के लिये मुरली विजय (75) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका । पहले दो सत्र में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का दबदबा रहा । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन एल्गर ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया । दक्षिण अफ्रीका के लिये एल्गर ने आठ ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिये जबकि वेर्नोन फिलैंडर और इमरान ताहिर को दो दो विकेट मिले ।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत भी खराब रही । विकेट को देखते हुए कोहली ने अपने 'आफ स्पिनर आर अश्विन से गेंदबाजी की शुरूआत कराई। दूसरे छोर पर उमेश यादव ने भी किफायती गेंदबाजी करके दबाव बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने सातवें ही ओवर में सलामी बल्लेबाज स्टियान वान जिल का विकेट गंवा दिया जिन्हें अश्विन ने पगबाधा आउट किया । उस समय स्कोर नौ रन था और वान जिल ने सिर्फ पांच रन बनाये । फाफ डु प्लेसिस खाता भी नहीं खोल सके और जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए ।
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर डीन एल्गर 13 और कप्तान हाशिम अमला नौ रन बनाकर खेल रहे थे । दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम ने 20 ओवर खेलकर सिर्फ 28 रन बनाये और दो विकेट भी गंवा दिये जिससे पता चलता है कि गेंदबाजों की ऐशगाह बनी इस पिच पर बल्लेबाजों के लिये खुलकर खेल पाना किस कदर मुश्किल था ।
भारत ने सुबह शिखर धवन का विकेट उस समय गंवा दिया जब स्कोर बोर्ड पर एक रन भी नहीं टंगा था । विजय और चेतेश्वर पुजारा ( 31) ने इसके बाद 63 रन की साझेदारी की । वेर्नोन फिलैंडर ने सुबह धवन को पहली स्लिप में अमला के हाथों कैच कराया । धवन ने इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेले गए अपने पदार्पण टेस्ट में 187 रन बनाये थे । तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दूसरे छोर से दबाव बनाये रखा जिससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में दिक्कत आई । ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारत ने दो विकेट चार गेंद के भीतर गंवा दिये । अनियमित स्पिनर डीन एल्गर ने पुजारा को पगबाधा आउट किया । वहीं अपना 27वां जन्मदिन मना रहे कोहली सिर्फ चार गेंद खेल सके और एक ही रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कोहली को आउट किया जिनका कैच कवर में एल्गर ने लपका । लंच के स्कोर तीन विकेट पर 82 रन से आगे खेलते हुए भारत को विजय और अजिंक्य रहाणे (15) ने कुछ उम्मीद बंधाई लेकिन बायें हाथ के स्पिनर एल्गर के आने के बाद यह उम्मीद टूट गई । भारत ने 38वें से 40वें ओवर के बीच में दो विकेट जल्दी गंवा दिये । रहाणे को आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद से छेड़खानी करना महंगा पड़ा और वह पहली स्लिप में कैच दे बैठे ।










SCORE from espncricinfo.com

 India 1st inningsRMB4s6sSR
View dismissalM Vijaylbw b Harmer7520313612055.14
View dismissalS Dhawanc Amla b Philander074000.00
View dismissalCA Pujaralbw b Elgar3187666046.96
View dismissalV Kohli*c Elgar b Rabada1540025.00
View dismissalAM Rahanec Amla b Elgar1567482031.25
View dismissalWP Sahac Amla b Elgar051000.00
View dismissalRA Jadejalbw b Philander38112924041.30
View dismissalA Mishrac Steyn b Elgar61881075.00
R Ashwinnot out2075420047.61
View dismissalUT Yadavb Imran Tahir5671071.42
View dismissalVR Aaronb Imran Tahir023000.00
Extras(b 6, lb 1, nb 3)10
 Total(all out; 68 overs; 298 mins)201(2.95 runs per over)
 BowlingOMRWEcon0s4s6s 
 DW Steyn1133002.725540
View wicketsVD Philander1553822.537560
View wicketSR Harmer1415113.646190
View wicketK Rabada1003013.004640(3nb)
View wicketsD Elgar812242.753220
View wicketsImran Tahir1032322.304710
 South Africa 1st inningsRMB4s6sSR
D Elgarnot out13590022.03
View dismissalS van Zyllbw b Ashwin523231021.73
View dismissalF du Plessisb Jadeja094000.00
HM Amla*not out9341026.47
Extras(lb 1)1
 Total(2 wickets; 20 overs)28(1.40 runs per over)
 BowlingOMRWEcon0s4s6s
View wicketR Ashwin73410.573800
 UT Yadav31501.661610
 VR Aaron31401.331400
View wicketRA Jadeja50711.402400
 A Mishra20703.50910

No comments:

Post a Comment