Wednesday 4 November 2015

Jwala Gutta और Ashwini Ponappa की Olympic के लिए मदद करेगा OGQ



नई दिल्ली: ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (OGQ) ने बैडमिंटन युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक की तैयारी में मदद करने की घोषणा की है । ओजीक्यू के संस्थापकों में से एक महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने उम्मीद जताई कि ओजीक्यू के खेल विज्ञान से ज्वाला और अश्विनी की फिटनेस बेहतर होगी । उन्होंने कहा , ज्वाला और अश्विनी भारत की नंबर एक जोड़ी है और दुनिया की 20 जोडिय़ों में लगातार रही है । मेरा मानना है कि समय पर ओजीक्यू का सहयोग मिलना उनके लिये अच्छा होगा । ज्वाला ने कहा कि ओजीक्यू ने सही समय पर उनकी मदद के लिये हाथ बढाया है जबकि ओलंपिक सिर्फ नौ महीने दूर है । उन्होंने कहा , अब रियो ओलंपिक में सिर्फ नौ महीने बचे हैं । मेरा माना है कि ओजीक्यू ने हमें सही समय पर मदद देने का फैसला किया है । हमारा सपना भारत के लिये ओलंपिक पदक जीतने का है और ओजीक्यू के सहयोग से हमारा मनोबल बढेगा । अश्विनी ने कहा , मुझे खुशी है कि ज्वाला और मैं ओजीक्यू परिवार का हिस्सा हैं । हमने एक महीना पहले ही से ओजीक्यू के साथ काम शुरू कर दिया और उनका रवैया काफी पेशेवर है ।





No comments:

Post a Comment