Monday 20 July 2015

दो जिलाधिकारियों सहित 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज दो जिलाधिकारियों सहित 10 आईएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सहारनपुर के जिलाधिकारी इन्द्रवीर सिंह को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है, जबकि संभल के जिलाधिकारी पवन कुमार को सहारनपुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है।
समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर स्थानान्तरित एन के एस चौहान को अब संभल का जिलाधिकारी बना दिया गया है, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रही डिम्पल वर्मा को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद पर तैनाती दे दी गयी है। मृत्युन्जय कुमार नारायण का उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिहवन निगम के निदेशक पद पर किया गया तबादला बदलकर अब उन्हे मनोरंजन कर आयुक्त के पद पर भेजा गया है, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे मुरलीधर दुबे को आजमगढ का मंडलायुक्त बनाया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त पी के सिंह को बस्ती का मण्डलायुक्त बना दिया गया है, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे आकाश दीप को ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष निरंजन को सदस्य प्रशासन उत्तर प्रदेश राज्य राज्यमार्ग के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है और अब यह पद विवेक को सौंप दिया गया है, जो अब तक बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे।

No comments:

Post a Comment