Monday 20 July 2015

किसान चैनल के लिए नहीं लिया पैसाः अमिताभ

मुंबई: सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि किसान चैनल के ब्रांड अंबेसडर के रूप में सरकार से पैसा लिए जाने की खबर सही नहीं हैं। अमिताभ ने कहा कि उनका दूरदर्शन से किसी प्रकार का करार नहीं हुआ था बल्कि लो लिंटास नामक विज्ञापन एजैंसी के लिए उन्होंने काम किया था। अमिताभ ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी उस खबर, जिसमें कहा गया था कि बच्चन को किसान चैनल के लिए विज्ञापन करने के लिए 6.31 करोड़ रुपये दिए गए हैं, का खंडन करते हुए कहा कि न तो उनका दूरदर्शन से करार हुआ है और न ही लिंटास कंपनी ने उन्हें इसके लिए कोई पैसा दिया है। अमिताभ ने ये भी साफ किया है कि लिंटास के साथ भी उनका किसी प्रकार का अनुबंध नहीं हुआ है। अमिताभ ने बयान में ये भी कहा है कि इस विज्ञापन के लिए उन्होंने किसी प्रकार का पैसा न लेने के फैसले के बारे में पहले ही कंपनी को अवगत करा दिया था। अमिताभ ने इस खबर पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बयान में कहा है कि वे पहले भी इस प्रकार के कैंपेन कर चुके हैं और डीडी किसान चैनल भी उनमें से एक है। उन्होंने आगे कहा है कि यदि किसी के पास इसका सबूत है कि मैंने पैसा लिया है तो मुझे उसके विवरण से अवगत कराएं।

No comments:

Post a Comment