Tuesday 14 July 2015

शतकवीर जाधव और पांडे की मदद से भारत ने 'क्लीन स्वीप’ किया

हरारे: केदार जाधव के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज जिम्बाब्वे को 83 रन से हराकर श्रृंखला 3- 0 से जीत ली । जाधव ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए नाबाद 105 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने शीर्षक्रम के पतन से उबरते हुए पांच विकेट पर 276 रन बनाये । जाधव ने मनीष पांडे (77) के साथ पांचवें विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी करके भारत को 270 रन के पार पहुंचाया । जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 42 . 4 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई । चामू चिभाभा ने 82 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका। इस श्रृंखला में मेजबान टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज चिभाभा ने 109 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये । जिम्बाब्वे ने हालांकि छठे ही ओवर में हैमिल्टन मसाकाजा का विकेट गंवा दिया जो मोहित शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए । चिभाभा और रेगिस चकाब्वा (27 ) ने दूसरे विकेट के लिये 70 रन जोड़े । चकाब्वा को अक्षर पटेल ने 23वें ओवर में आउट किया जबकि कप्तान एल्टन चिगुंबुरा को अनियमित स्पिनर मुरली विजय ने पवेलियन भेजा।
विकेटकीपर रिचमंड मुत्तुमबामी (22 ) के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया । उन्हें स्टुअर्ट बिन्नी ने आउट किया । बिन्नी ने 55 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोहित , अक्षर और हरभजन सिंह को दो दो विकेट मिले । इससे पहले एक समय पर भारत के चार विकेट 82 रन पर गिर गए थे लेकिन जाधव और पांडे ने मिलकर पारी को संभाला । स्टुअर्ट बिन्नी (18) ने छठे विकेट के लिये जाधव के साथ 50 रन की नाबाद साझेदारी की।
पांडे ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना करके चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि जाधव ने 87 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा । इन दोनों के अलावा राबिन उथप्पा (31) ने भी उपयोगी पारी खेली । बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा । सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (15) और मुरली विजय (13) सस्ते में आउट हो गए । सलामी बल्लेबाज नेविले मेडजिवा ने दो अहम विकेट लिये जिससे आठवें ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था । उनके अलावा चामू चिभाभा, हैमिल्टन मसाकाजा और प्रोस्पर उत्सेया ने एक एक विकेट लिये ।
भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में काफी दिक्कतें आई । उथप्पा ने काफी कोशिश की लेकिन रनगति तेज नहीं कर सके । उन्होंने 44 गेंद में 31 रन बनाये । मनोज तिवारी (10) एक बार फिर नाकाम रहे। पांडे और जाधव ने हालांकि पारी को संभाला और कुछ आकर्षक शाट्स लगाये । दूसरी ओर जिम्बाब्वे के क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच छोड़े । जाधव को तीन जीवनदान मिले । पांडे के आउट होने के बाद बिन्नी ने जाधव का बखूबी साथ देते हुए आठ गेंद में 18 रन बनाये जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था ।

No comments:

Post a Comment