Thursday 9 July 2015

आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा भारत

मेलबर्न: विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया और भारत अगले साल 12 जनवरी से पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला खेलेंगे जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जायेगा । नये द्विपक्षीय करार के तहत भारतीय टीम अब टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का अलग अलग दौरा करेगी । भारतीय टीम तीन हफ्ते के दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी और यह दौरा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा । इस दौरान मैच मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, एडीलेड और ब्रिसबेन में खेले जायेंगे । क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैकीना ने कहा कि विश्व कप के बाद हमने तय किया था कि यहां बसे भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लदेशी, अफगान, श्रीलंकाई और अन्य विदेशी मूल के क्रिकेटप्रेमियों को क्रिकेट का यह जुनून बरकरार रखने का मौका देंगे ।
वनडे सीरीजः
12 जनवरी : पहला वनडे, पर्थ
15 जनवरी : दूसरा वनडे, ब्रिसबेन
17 जनवरी : तीसरा वनडे, मेलबर्न
20 जनवरी : चौथा वनडे, कैनबरा
23 जनवरी : पांचवां वनडे, सिडनी
टी20 मैच :
26 जनवरी : एडीलेड ओवल
29 जनवरी : मेलबर्न
31 जनवरी : सिडनी

अभ्यास मैच के साथ शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा श्रीलंका अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच से शुरू होगा जिसके बाद तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। अभ्यास मैच कोलंबो के प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर छह अगस्त से खेला जाएगा। टीम दो सितंबर को लौट आयेगी ।

कार्यक्रम :
12 से 16 अगस्त : पहला टेस्ट, गाले
20 से 24 अगस्त : दूसरा टेस्ट, कोलंबो
28 से 31 अगस्त : तीसरा टेस्ट, कोलंबो ।

No comments:

Post a Comment